मेरठ: राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। पिछले दिनों जयंत चौधरी ने कई स्थानों का दौरा किया था, जिसमें हाथरस में कथित सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मुलाकात और मुजफ्फरनगरऔर मथुरा में महापंचायत में शामिल होना शामिल है।
जयंत चौधरी ने ट्विटर पर कोरोनावायरस से संक्रमण की पुष्टि की। उन्होंने लिखा, मैं कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया हूं। परिवार के बाकी सदस्य नेगेटिव हैं। मेरी सेहत फिलहाल ठीक है और डॉक्टरों की सलाह पर इलाज करा रहा हूं। हाल में मुझसे मिलने वाले सभी लोग अपना टेस्ट करा लें।
--आईएएनएस
एसकेपी