उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ते(एटीएस) ने सिंगापुर व कनाडा से अवैध रूप से विदेशी शस्त्रों के पुर्जे लाकर उनकी कूटरचना करके विभिन्न राज्यों में कारोबार करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अधबने असलहे और पुर्जे बरामद किए। एटीएस टीम ने बुधवार को उन्नाव के चमरौली इलाके से मोहम्मद खालिद और कानपुर के अलग-अलग इलाकों से मोहम्मद जुनैद, कल्लू शर्मा व विमल कुमार विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया।
पुलिस महानिदेशक मुख्यालय, लखनऊ की ओर से गुरुवार शाम एक प्रेस नोट जारी कर इन गिरफ्तारियों की आधिकारिक जानकारी दी गई।
एटीएस अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि वे पिछले चार-पांच सालों से इस अवैध कारोबार में लिप्त थे। उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, हरियाणा व पंजाब में वह ग्राहकों को अवैध रूप से विदेशी असलहे बनाकर उनकी तस्करी करते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों से मिली महत्वपूर्ण जानकारियों पर एटीएस आगे की कारवाई कर रही है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।