उत्तर प्रदेश में बरेली के बिशारतगंज क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक 14 वर्षीया किशोरी को अपनी हैवानियत का शिकार बना डाला। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज करके किशोरी से दुष्कर्म करने के बाद से फरार आरोपी युवक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। (21:43)
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव ढका निवासी एक किशोरी रविवार शाम जब खेत से भूसा लेकर लौट रही थी तभी गांव के पेपी नामक युवक ने उसे पेड़ों के झुंड में खींचकर ले गया और उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।
घटना के बाद किशोरी जैसे तैसे घर पहुंची और उसने अपनी विधवा मां को घटना की जानकारी दी। इस मामले में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और पीड़ित युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।