उत्तर प्रदेश में फतेहपुर के कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव में चार साल की बच्ची के साथ हैवानियत की हदें पार करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के सख्ती से पूछताछ करने पर युवक ने गुनाह कबूल कर लिया। (16:36)
पुलिस ने सोमवार को बताया कि गत शुक्रवार की रात आठ बजे के करीब सदर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव में एक रिश्तेदार के घर चल रहे मुंडन समारोह में भाग लेने परिजनों के साथ गई सुखराम रैदास की चार साल की बेटी राधा को गांव के ही लगभग 20 वर्षीय युवक शशि ने उसे बिस्किट देने के बहाने फुसलाकर खेतों की ओर ले गया।
पुलिस ने बताया कि क्रूर युवक ने बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म किया, उसके बाद ब्लेड से गुप्तांग समेत उसके शरीर के अन्य अंगों में गंभीर चोट पहुंचाई। इतना ही नहीं, युवक ने खून से लथपथ बच्ची को उठाकर एक पत्थर पर पटक दिया, जिससे उसके प्राण पखेरू उड़ गए।
घटना के बाद आरोपी शशि सीधे बच्ची के घर पहुंचा और बच्ची के गायब होने की बात कहकर उसके परिजनों को कई घंटे तक खोजबीन में इधर-उधर भटकाता रहा।
सुखराम जिस समय अपनी बेटी को ढूंढ़ रहा था, उसी दौरान उसे शशि की पैंट पर खून के कुछ छींटे दिखे। उसे उसी समय शशि पर शक हो गया, लेकिन अपने जज्बात को रोकते हुए उसने पुलिस के आने का इंतजार किया, ताकि गुस्ताख युवक कहीं भाग न जाए।
बच्ची के गायब होने की खबर पर पुलिस की टीम जब गांव में पहुंची तो सुखराम ने अपना शक जाहिर कर दिया और शशि रंगे हाथ पकड़ा गया।
पुलिस ने जब शशि पर थर्ड डिग्री का प्रयोग किया तो उसने समूची करतूत पुलिस के सामने बयां कर दी। शशि को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।