लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में अपनी जमीन तलाश रही रिपब्लिकन पार्टी ने यहां के कई जिलों में 16 अप्रैल से जागरूकता सम्मेलन करने की घोषणा की है। पार्टी जागरूकता सम्मेलन की शुरुआत प्रदेश के जनपद फैजाबाद से करने जा रही है। पार्टी की मंशा है कि वह प्रदेश की जनता को अपनी पार्टी की नीतियों से अवगत कराए।
पार्टी के संरक्षक रतीराम यादव ने बताया, "कार्यक्रम बहुजन संघर्ष पार्टी (कांशीराम) के साथ मिलकर आयोजित किया जाएगा। इसके माध्यम से जनता को पार्टी की नीतियों से अवगत कराने तथा केंद्र सरकार को समर्थन देकर राजनीतिक लाभ उठाने वाले दलों को भी बेनकाब किया जाएगा।"
उन्होंने आरोप लगाया कि सपा और बसपा ने केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व की सरकार को समर्थन देकर आम जनता के साथ धोखा किया है। केंद्र सरकार की ही वजह से आज जनता को महंगाई व भ्रष्टाचार से जूझना पड़ रहा है।
यादव ने बताया कि 16 अप्रैल को जागरूकता सम्मेलन की शुरुआत फैजाबाद से होगी। इसके बाद बाराबंकी, सीतापुर, लखीमपुरखीरी, मिश्रिख, हरदोई, कन्नौज में जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।