उत्तर प्रदेश पुलिस ने यूरिया खाद तथा अन्य खतरनाक रासायनिक पदार्थो से शराब बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने महीने भर बाद सोमवार को फिर शहर के मोहल्ला रेडइया, आबूनगर में छापेमारी कर 500 लीटर अवैध शराब और उसे बनाने के उपकरण आदि बरामद करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। (21:29)
पुलिस कप्तान शिव सागर सिंह ने बताया कि अभी महीने भर पहले कोतवाली क्षेत्र के बिलंदपुर गांव में अवैध शराब बनाते समय कई लोग धरे गए थे। इसके पहले राधानगर क्षेत्र में शराब के अवैध कारोबार को पकड़ा जा चुका है।
कप्तान ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर आबूनगर चैकी इंचार्ज शैलेंद्र सिंह, राधानगर के छविनाथ सिंह, कचहरी के राजेंद्र सिंह, हरिहरगंज के प्रदीप कुमार तथा उप निरीक्षक अशरफी लाल पटेल ने रेडइया स्थित मतोले के घर के बगल में छप्पर के नीचे छापा मारा, जहां चार लोग अवैध शराब बना रहे थे।
कप्तान सिंह ने बताया कि मौके से गिरफ्तार किए गए ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ मतोले, नरेश सिंह पुत्र, यासीन तथा मनोज कुमार यादव लंबे से नकली शराब बनाने का धंधा कर रहे थे।
कप्तान ने बताया कि इनके कब्जे से तीन गत्तों में 99 शीशी 200एमएल, जरीकेन में अपमिश्रित शराब 15 लीटर, प्लास्टिक के कंटेनर 9 अदद 60 लीटर वाली जिसमें से एक कंटेनर में 40 लीटर शेष में 60-60 लीटर ओपी भरा हुआ, रैपर सहित खाली बोतल 173 शीशी प्लास्टिक की 200 एमएल, ढक्कन शीशी 396 अदद, रैपर कागज 187 अदद, टिक्की सफेद 51 अदद, टेप 2 बंडल प्लास्टिक, बाल्टी 1 अदद, शीशी गोद 1 अदद, यूरिया खाद 3 किलो, रंग 1 डिब्बी, एक प्लास्टिक की कुप्पी बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।