चेन्नई: यमाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज ने सोमवार को कहा कि उसने बीते माह 60,176 दो पहिया वाहन बेचे। अक्टूबर 2019 के मुकाबले कंपनी ने अपनी बिक्री में 31 प्रतिशत की उछाल दर्ज की है। यहां जारी बयान में, ग्रुप ने कहा कि अक्टूबर में कंपनी ने 60,176 यूनिट बेचे थे और बीते साल इसी महीने कंपनी ने 46,082 वाहनों को बेचा था।
यमाहा को उम्मीद है कि नवंबर में आगामी त्यौहारी सीजन के दौरान अक्टूबर से भी ज्यादा संख्या में वाहनों की बिक्री होगी।
--आईएएनएस
आरएचए/एएनएम