मुंबई: मुंबई हवाईअड्डे पर एक व्यक्ति से 75 किलो चंदन की लकड़ी जब्त की गई है। जब्त लकड़ी की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब चार लाख रुपये बताई जाती है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम बाकरी अब्बास हुसैन अहमद है। वह सूडान का मूल निवासी है। आगे की पूछताछ के लिए उसे महाराष्ट्र वन विभाग की टीम के हवाले कर दिया गया है।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की टीम ने आरोपी को 11 अगस्त की शाम टर्मिनल-2 के गेट नंबर-3 से पकड़ा। सीआईएसएफ के सहायक महानिरीक्षक हेमेंद्र सिंह ने आईएएनस को बताया कि बाकरी अब्बास अहमद को तब गिरफ्तार किया गया, जब वह इथोपियन एअरवेज की फ्लाइट से अदीस अबाबा के लिए रवाना होने वाला था।
--आईएएनएस