नई दिल्ली, 26 मार्च (आईएएनएस)| दिल्ली पुलिस के वकील ने दिल्ली दुष्कर्म मामले की सुनवाई कर रही त्वरित अदालत से मंगलवार को कहा कि दो आरोपियों के वकील त्वरित सुनवाई की राह में रोड़ा अटका रहे हैं। बचाव पक्ष के वकील पर अदालत ने भी नाराजगी जाहिर की। विशेष लोक अभियोजक दयान कृष्णन ने कहा कि आरोपी मुकेश और अक्षय के वकील को सुनवाई में हीला हवाली नहीं करनी चाहिए और यदि उन्होंने ऐसा करना जारी रखा तो अदालत की ओर से एक एमिकस क्यूरी (अदालत को सहयोग देने वाला वकील) नियुक्त किया जाना चाहिए।
मुकेश और अक्षय के वकील की इस दलील के बाद कि उन्हें मुवक्किलों से बातचीत के लिए पर्याप्त समय नहीं देने और अभियोजन के गवाह से जिरह के लिए मनमर्जी समय मांगने पर कृष्णन ने अदालत में वक्तव्य दिया।
बचाव पक्ष के वकील ने यह भी कहा कि उनके मुवक्किलों को आरोप पत्र की हिंदी प्रति मुहैया नहीं कराई गई है और उन्हें अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों का इल्म नहीं है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।