राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित चिड़ियाघर को देखना अब मंहगा हो गया है। चिड़ियाघर ने प्रवेश शुल्क में दोगुनी वृद्धि की है।
यानी अब चिड़ियाघर में घूमने की इच्छा रखने वालों को प्रतिव्यक्ति 20 रुपये की जगह 40 रुपये और विदेशी पर्यटकों को प्रतिव्यक्ति 100 रुपये की जगह 200 रुपये चुकाने पड़ेंगे। बच्चों के शुल्क को 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है।
चिड़ियाघर के शुल्क में हुई वृद्धि पहली अप्रैल से लागू होगी। इससे पहले वर्ष 2010 में चिड़ियाघर का प्रवेश शुल्क बढ़ा था।
दिल्ली चिड़ियाघर के क्यूरेटर रियाज खान ने आईएएनएस से कहा, "चिड़ियाघर के रख-रखाव में ज्यादा लागत आने की वजह से ही हमने प्रवेश शुल्क में वृद्धि की है। इससे चिड़ियाघर की आय में भी इजाफा होगा। शुल्क वृद्धि का फायदा अप्रैल के महीने में पड़ने वाली ग्रीष्म कालीन छुट्टियों में होगा। यह वृद्धि पहली अप्रैल से लागू होगी।"
उन्होंने कहा, "प्रवेश शुल्क के अलावा फोटोग्राफी के लिए 50 रुपये और वीडियोग्राफी के लिए 1,000 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही चिड़ियाघर में फिल्म बनाने का किराया भी अब 20,000 रुपये कर दिया गया है।"
वर्ष 1959 में इस चिड़ियाघर को 214 एकड़ के क्षेत्र में स्थापित किया गया था। इसमें दुनिया भर के करीब 2,000 से भी ज्यादा पशु-पक्षियों का बसेरा है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।