मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के सिरोंज कस्बे में एक बारात का नजारा निराला था। यह बारात एक-दो दूल्हों की नहीं, बल्कि 1,754 दूल्हों की थी। इन नवविवाहित जोड़ों को उपहार में रंगीन टीवी और मोबाइल फोन भी दिए गए।
राज्य में संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत रविवार को शासकीय लालबहादुर शास्त्री महाविद्यालय, सिरोंज में सामूहिक विवाह सम्मेलन में 1,754 कन्याओं का विवाह हुआ। एक ही स्थान पर 1,754 जोड़ों के सामूहिक विवाह का प्रदेश में नया रिकार्ड बना। विवाह सम्मेलन में 150 पंडितों ने विधि-विधान से सभी वर-वधु का विवाह संस्कार कराया। राज्य जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने नव-दम्पतियों को उपहार एवं आर्शीवाद दिया।
विवाह समारोह के दौरान करीब 90 ट्रैक्टर-ट्राली पर 1,754 दूल्हों की बारात एक साथ निकाली गई। इस बारात के स्वागत के लिए नगर के मुख्य मागोर्ं को तोरण द्वारों एवं पुष्पों से सजाया गया था। बारात का जगह-जगह विभिन्न संस्थाओं एवं समाजसेवियों द्वारा स्वागत किया गया।
परिणय सूत्र में बंधे जोड़ों को उपहार में रंगीन टीवी और सिम के साथ कैमरायुक्त मोबाइल भी दिए गए। इन सभी मोबाइल में जनसंपर्क मंत्री का नम्बर दर्ज है, ताकि किसी भी तरह की समस्या आने पर वर-वधु मंत्री से सीधे बात कर सकेंगे। संस्कृति मंत्री ने नव-दम्पत्तियों को रामचरित मानस भेंट की।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।