मध्य प्रदेश के रीवा जिले से पेशी पर छत्तीसगढ़ जा रहा नक्सली कमरुद्दीन उर्फ कमल हसन पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस फरार नक्सली की तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार कमरुद्दीन रीवा जेल में 2011 से बंद था। उस पर नक्सली गतिविधियों में शामिल होने सहित कई अन्य मामले दर्ज हैं। एक प्रकरण की सुनवाई के लिए उसे संजय खेरवार के साथ बुधवार की देर रात को बस से छत्तीसगढ़ के वाडफनगर ले जाया जा रहा था। गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े चार बजे सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र में बस रुकी तभी कमरुद्दीन चकमा देकर फरार हो गया।
सिंगरौली के पुलिस अधीक्षक जयदेव ने कमरुददीन के फरार होने की पुष्टि करते हुए बताया है कि नक्सली की तलाश के लिए पुलिस का अभियान जारी है। नक्सली की तलाश के लिए हॉक्सफोर्स की भी मदद ली जा रही है। वहीं संजय खेरवार पुलिस की गिरफ्त में है। संजय पर नक्सिलयों की मदद का आरोप है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।