मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नारी निकेतन से भागी सात और युवतियों को बरामद कर लिया गया है। इस तरह भागी नौ में से आठ युवतियां बरामद की जा चुकी हैं। माधवनगर क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने शुक्रवार को आईएएनस को बताया है कि मिली नीलगंगा थाना क्षेत्र में स्थित महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित नारी निकेतन से एक मई बुधवार की देर रात को नौ युवतियां ताला तोड़ कर फरार हो गई थी। इनमें से एक युवती को उसी रात और शेष युवतियों में से सात को गुरुवार की रात को बड़वानी जिले में पकड़ा गया। इन्हें शुक्रवार को उज्जैन लाया गया है।
निकेतन से भागी युवतियों का कहना है कि उन्हें संचालिका व उनकी सहायक द्वारा परेशान किया जाता था, इसी के चलते वे भागी थी। वहीं डावर ने बताया है कि इन सभी के भागने की चेतना नामक युवती ने योजना बनाई थी। ये युवतियां पहले इंदौर गई और उसके बाद इन सभी के अपने-अपने गांव जाने की योजना था।
ज्ञात हो कि नारी निकेतन से युवतियों के फरार होने के मामले में जिलाधिकारी बी.एम. शर्मा ने जांच के आदेश दिए हैं, वहीं संचालक व सहायक को निलंबित कर गया है। एक युवती अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है, उसकी तलाश जारी है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।