भोपाल: मध्यप्रदेश में विधानसभा के उप-चुनाव में बड़ी सफलता मिलने के बाद भाजपा ने संगठन को मजबूत करने कवायद तेज कर दी हैं। अब पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने जा रही है। इसकी शुरुआत 25 नवंबर से होने वाली है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित दल है, जो विशेष कार्यपद्धति पर कार्य करती है। विचारधारा के विस्तार को लेकर कार्यकर्ता प्रशिक्षित हों, इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार 25 नवंबर से 15 दिसंबर तक प्रदेश के 1059 मंडलों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में पार्टी कार्यकर्ता पार्टी की रीति-नीति, चुनाव प्रबंधन, मीडिया, सोशल मीडिया एवं विभिन्न मुद्दों पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि भाजपा एक राजनैतिक दल है, जो अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता है। कोरोना काल के संकट में पूरी दुनिया ने देखा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना सामाजिक दायित्व निभाया और कोई भी गरीब भूखा न रहे, इस बात की चिंता की। देश एवं प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं के इस कदम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहना की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों से निकली हैं। बाबा साहेब अंबेडकर ने समाज को एक सूत्र में पिराने का काम किया, उनके विचारों को समाज में किस तरह ले जाया जाए, यह कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में सीखेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविरों में अलग अलग विषयों पर पार्टी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण होगा। 19 एवं 20 नवंबर को प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण देने वाले प्रमुख कार्यकर्ताओं की कार्यशालाएं होंगी, जिसके बाद 25 नवंबर से 15 दिसंबर तक प्रदेश के 1059 मंडलों में प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन होगा।
एक सवाल के जवाब में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि अगर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ अच्छे विपक्ष की भूमिका निभाते हैं तो उनका स्वागत है। अगर वे एक अच्छे विपक्ष के रूप में प्रदेश के विकास के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के साथ सहयोग करते हैं, तो इससे लोकतंत्र मजबूत होगा।
--आईएएनएस
एसएनपी/एसजीके