भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बीते 24 घंटों में 635 की बढ़ोतरी हुई है। राज्य में मरीजों की कुल संख्या एक लाख 72 हजार से ज्यादा हो गई है, वहीं मौत का आंकड़ा 2965 हो गया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कुल मरीजों की संख्या एक लाख 72 हजार 717 हो गई है। इंदौर में अरसे बाद सौ से कम मरीज बढ़े हैं। इंदौर में बीते 24 घंटों में 76 मरीज बढ़ने से कुल मरीजों की संख्या 34195 हो गई है, वहीं भोपाल में 188 मरीज बढ़े और यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 25034 हो गया है।
राज्य में बीते 24 घंटों में सात मरीजों की मौत हुई है। कोरोना से अब तक 2965 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में बीते 24 घंटों में बीमारों से कहीं ज्यादा लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक कुल एक लाख 61 हजार 454 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 8294 है।
--आईएएनएस
एसएनपी/एसजीके