भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है, बीते 24 घंटों मंे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में 720 का इजाफा हुआ है। कुल मरीजों की संख्या एक लाख 68 हजार के करीब पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक, कुल मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख 67 हजार 969 हो गई है। अरसे बाद ऐसा हुआ है, जब भोपाल से कम मरीज इंदौर में सामने आए हैं। इंदौर में 142 मरीज बढ़ने से कुल मरीजों की संख्या 33459 हो गई है, वहीं भोपाल में 167 मरीज बढ़े और यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 23870 हो गया है।
राज्य में बीते 24 घंटों मे पांच मरीजों की मौत हुई है। कोरोना से अब तक 2890 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में बीते 24 घंटों में 1095 मरीज स्वस्थ हुए। अब तक कुल एक लाख 54 हजार 222 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 10857 है। इस तरह बीमार मरीजों के मुकाबल स्वस्थ होने वालों की संख्या ज्यादा है।
--आईएएनएस
एसएनपी/एसजीके