बार्सिलोना: स्पेन के फुटबाल क्लब बार्सिलोना के डिफेंडर सर्जी रोबेटरे का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। क्लब ने इस बात की जानकारी दी। क्लब ने बयान में बताया है, "मंगलवार को किए गए आरटी-पीसीआर टेस्ट के बाद प्राथमिक टीम के खिलाड़ी सर्जी रोबेटरे कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं।"
रोबेटरे को एटलेटिको मेड्रिड के खिलाफ चोट लग गई थी जिसके कारण वह दो महीने के लिए बाहर हो गए हैं।
बार्सिलोना ने बुधवार को फेरेनस्वारोस को 3-0 से हरा दिया। उसके लिए ग्रीजमैन, ब्रेथवेट और डेम्बेले ने गोल किए थे।
--आईएएनएस
एकेयू-एसकेपी