अमरावती (महाराष्ट्र), 13 अप्रैल (आईएएनएस)| महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक चलती बस में कंडक्टर से किराए को लेकर हुई बहस के बाद एक यात्री ने खुद को आग लगा ली। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को दी। यह घटना शुक्रवार शाम आठ बजे उस वक्त हुई जब तिव्सा-चंदौर सड़क मार्ग पर बस कंडक्टर ने उस यात्री से टिकट खरीदने के लिए कहा।
कथित रूप से शराब के नशे धुत इस यात्री की कंडक्टर के साथ गर्मागरम बहस हुई जिसके बाद इसने अपने साथ केन में ले जा रहे पेट्रोल को खुद पर छिड़ककर आग लगा ली।
अत्यधिक जल जाने की वजह से इस व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा कम से कम 17 अन्य यात्री भी आग में झुलसकर घायल हो गए।
पलिस उपनिरीक्षक आर. एस. शाउल ने कहा, "हम पीड़ित की पहचान तथा उसके द्वारा खुद को आग लगाए जाने की वजह का पता लगाने के लिए मामले की जांच कर रहे हैं।"
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।