श्रीनगर में सीमा सुरक्षा बल के वाहन पर आतंकवादियों के हमले में गुरुवार को तीन सैनिक घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुलशन नगर के नजदीक बाईपास सड़क पर यह हमला हुआ। वाहन उत्तरी कश्मीर के बारामुला शहर से बीएसएफ के पंथचौक शिविर की ओर जा रहा था।
अधिकारी ने कहा, "बीएसएफ के तीन जवान गोलीबारी में घायल हो गए। सभी घायलों को श्रीनगर बदामी बाग छावनी इलाके के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक एक सैनिक की हालत नाजुक है।"
यह एक महीने के अंदर जम्मू एवं कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में दूसरा आतंकवादी हमला है।
इससे पहले 13 मार्च को एक आत्मघाती दल ने शहर के बेमिना इलाके में केंद्रीय आरक्षी पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर हमला किया था।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।