श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव में संदिग्ध आतंकवादियों ने एक उम्मीदवार को गोली मार कर घायल कर दिया। 'अपनी पार्टी' के उम्मीदवार अनीस उल इस्लाम को गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस्लाम हाल ही में 'अपनी पार्टी' में शामिल हुए था और सगाम कोकरनाग से चुनाव लड़ रहे थे।
यह हमला शुक्रवार को उस समय हुआ जब जम्मू-कश्मीर में डीडीसी के तीसरे चरण का चुनाव चल रहा है।
--आईएएनएस
एसकेपी