श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में रविवार को एक मां और उसकी बेटी सहित तीन महिलाएं रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गईं। पुलिस ने कहा कि तीन महिलाएं बारामूला जिले के उरी तहसील के लारी गांव में मृत पाई गईं।
रिपोर्टों में कहा गया है कि ये त्रासदी खाना पकाने के गैस सिलेंडर में विस्फोट के कारण हो सकती है, लेकिन पुलिस ने कहा कि मौत का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और कहा कि पुलिस टीम गांव के लिए रवाना हुई है।
--आईएएनएस
वीएवी-एसकेपी