श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर में बुधवार को कोरोना के 507 नए मामले सामने आए, जिससे इस केंद्रशासित प्रदेश में मामलों की संख्या बढ़कर 1,00,351 हो गई है। सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 507 नए मामलों में, 181 मामले जम्मू संभाग से और 326 मामले कश्मीर संभाग से हैं। प्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,558 हो गई है। वायरस से अब तक 93,313 मरीज पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं।
प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 5,480 है, जिनमें से 1,601 मामले जम्मू संभाग से और 3,879 कश्मीर संभाग से हैं।
--आईएएनएस
एवाईवी/आरएचए