श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को सेना के गश्ती दल पर आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी किए जाने के बाद एक सैनिक घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों ने द्राबगम में एक अंडर-बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल) से गोलाबारी की, जिससे सैनिक घायल हो गया।
घायल सैनिक की हालत अभी स्थिर बताई गई है।
सेना ने कहा कि उस पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान जारी है।
--आईएएनएस