कश्मीर के सबसे बड़े शिशु अस्पताल में नवजात बच्चियों को छोड़कर जाने की घटना पर रोक लगाने के लिए इसके वार्डो और आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (ओपीडी) परिक्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।
अस्पताल अधीक्षक मुनीर मसूदी ने पत्रकारों से कहा कि पिछले आठ महीने में जी.बी. पंत शिशु अस्पताल में 12 नवजात बच्चियों को उनकी मां छोड़कर जा चुकी हैं।
उन्होंने कहा, "नवजात बच्चियों को छोड़कर चले जाना बड़ी समस्या बन गई है। पिछले आठ महीने में 12 बच्चियों को माता-पिता छोड़कर चले गए हैं। हमने वार्ड और आउटडोर ट्रीटमेंट फेसिलिटी में 51 सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं।"
मसूदी के मुताबिक, अस्पताल में नवजात बालकों को भी छोड़कर जाने की घटना सामने आई है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।