श्रीनगर, 24 मार्च (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर कस्बे में रविवार अपराह्न् आतंकवादियों द्वारा पुलिस के दो वाहनों पर की गई गोलीबारी में एक नागरिक की मौत हो गई, जबकि एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "आतंकवादियों द्वारा इकबाल बाजार में की गई गोलीबारी में सोपोर के राफियाबाद इलाके के निवासी अब्दुल राशिद डार गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनकी बाद में मौत हो गई।"
पुलिस अधीक्षक सैयद इम्तियाज हुसैन ने आईएएनएस से कहा कि घटना उस समय घटी, जब इकबाल बाजार में दो पुलिस वाहन यातायात जाम में फंस गए।
उन्होंने कहा, "जब पुलिसकर्मी यातायात सामान्य करने में जुटे हुए थे, उसी समय आंतकवादियों ने उन पर गोलीबारी कर दी। इससे एक सिपाही और एक नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए। बाजार में लोगों की भारी भीड़ होने की वजह से पुलिस जवाबी गोलीबारी नहीं कर सकी, क्योंकि ऐसा करने से नागरिक मारे जा सकते थे।"
हमलावर, घायल पुलिसकर्मी का हथियार लेकर चम्पत हो गए।
उल्लेखनीय कि पिछले सप्ताह भी श्रीनगर में आतंकवादियों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वाहन पर गोलीबारी कर दी थी, जिसमें एक जवान की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।