नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण को लेकर भारत सरकार का दबाव काम आया है। एंटीगुवा सरकार ने पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी की नागरिकता रद करने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंटीगुवा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा कि व्यवसायी की नागरिकता रद की जाएगी और उसे भारत को वापस किया जाएगा। हम किसी भी तरह से अपराधियों को संरक्षण नहीं दे सकते हैं।
एंटीगुवा की वेबसाइट एंटीगुवा न्यूज रूम (antiguanewsroom) ने प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन (Antiguan PM Gaston Browne) के बयान का हवाला देते हुए उक्त जानकारी दी है। वेबसाइट ने लिखा है कि बीते शनिवार को प्रधानमंत्री ब्राउन ने एक रेडियो कार्यक्रम में कहा कि जब चोकसी को नागरिकता दी गई थी तब भारतीय अधिकारियों ने कहा था कि उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। अधिकारियों ने यह नहीं बताया गया था कि आर्थिक अपराध में वांछित है।