स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के 979 मामले सामने आए हैं। वहीं 25 लोगों की मौत हो गई। 86 लोग ठीक हो गए हैं।जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आज सुबह कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है। केंद्रीय शासित प्रदेश में दो लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले गुजरात के अहमदाबाद में एक 45 वर्षीय मरीज की कोरोना वायरस से मौत हो गई । उसे डायबिटीज भी था। गुजरात में अभी तक पांच लोगों की मौत हो गई है।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 7 और मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 4 मुंबई से, 1 पुणे,1 सांगली और 1 नागपुर से मामला सामने आया है। राज्य में कुल मामलों की संख्या 193 हो गई है।
Maharashtra: 7 more #COVID19 cases reported in the state(4 from Mumbai, 1 from Pune and 1 each from Sangli and Nagpur). Total number of cases in the state rises to 193
— ANI (@ANI) March 29, 2020