लॉस एंजेलिस: हॉलिवुड अभिनेत्री ड्रयू बैरीमोर का कहना है कि वह नहीं चाहतीं कि 18 साल की उम्र से पहले उनकी बेटियां अभिनय के क्षेत्र में आएं।
पीपल डॉट कॉम की रपट के मुताबिक, यह पूछे जाने पर कि अगर उनकी बेटियां अभिनेत्री बनना चाहेंगी तो क्या वह उन्हें प्रोत्साहित करेंगी बैरीमोर (40) ने कहा, "सौ प्रतिशत, लेकिन कम उम्र में नहीं।"
बैरीमोर ने कहा, "जब तक वे 18 की नहीं हो जातीं, तब तक बिल्कुल नहीं। मुझे पता है कि शायद यह अजीब लगे, लेकिन मैं उन्हें बच्चे बने रहने देना चाहती हूं। लेकिन किसी भी कीमत पर मैं उसके लिए इंकार नहीं करूंगी जो मैं खुद बेहद पसंद करती हूं।"
बैरीमोर ने कहा, "लोग पूछते हैं कि क्या आप उन्हें अभिनय करने देंगी? जवाब में मैं यह कहती हूं आप यह क्यों समझते हैं कि अभिनय इतना बुरा है। यह निस्संदेह बेहद अच्छा है और मैं जरूर उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित करूंगी।"
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।