गुरुग्राम: दिवाली पर पटाखे बेचने, खरीदने और जलाने पर पाबंदी के बावजूद जिले में जगह-जगह नियम का उल्लंघन किया गया। इस सिलसिले में 59 लोगों के खिलाफ चालान काटा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी रविवार को दी। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम के अलग-अलग हिस्सों से लगभग 50 किलोग्राम पटाखे जब्त किए गए।
पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया, "पटाखे जलाने के जुर्म में कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया और विभिन्न थानों में 15 मामले दर्ज किए गए। शिकायतों पर 59 लोगों के खिलाफ चालान काटा गया।"
--आईएएनएस
एसजीके