गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस ने पटाखे बेचने के आरोप में सरहुल, गडोली खुर्द और बादशाहपुर गांवों से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। चारों को एनजीटी के दिशानिर्देशों के उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस दीपावली पर प्रदूषण के रोकथाम के मद्देनजर एनजीटी ने पटाखों की बिक्री पर पाबंदी लगाई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सरहुल गांव के रोशन लाल, अरुण कुमार, गाडोली खुर्द गांव के सुनील और बादशाहपुर गांव के गगन रहेजा उर्फ टोनी के रूप में हुई है।
छापेमारी के दौरान गुरुग्राम पुलिस ने पटाखों के 7 डिब्बे जब्त कर लिए, जिसमें अनार, फुलझरी शामिल हैं।
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकन ने कहा, "तीन विभिन्न पुलिस स्टेशनों में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।"
--आईएएनएस
एवाईवी/आरएचए