वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने विंडसर पार्क, रोजेयू मैदान पर जिम्बाव्वे के खिलाफ खेला गया दूसरा टेस्ट मैच पारी और 65 रनों से जीतकर श्रृंखला पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। वेस्टइंडीज के शेन शिलिंगफोर्ड को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, वहीं प्लेयर ऑफ द सीरिज का पुरस्कार भी उन्हीं को मिला। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर जिम्बाव्वे को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। जिम्बाव्वे की पहली पारी मैच के पहले दिन ही 175 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने क्रिस गेल (101) और शिवनारायण चंद्रपाल (108) की शतकीय पारी की बदौलत दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक आठ विकेट के नुकसान पर 381 रन बना लिए थे। इस तरह से उसे मेहमान टीम पर 206 रनों की बढ़त हासिल हो गई थी।
तीसरे दिन वेस्टइंडीज टीम ने अपनी पारी घोषित कर जिम्बाव्वे को दोबारा से बल्लेबाजी के लिए बुलाया। इस पारी में भी जिम्बाव्वे का कोई भी बल्लेबाज जमकर नहीं खेल सका और थोड़ी-थोड़ी देर में विकेट गिरते चले गए। पूरी टीम 141 रनों पर ढेर हो गई।
वेस्टइंडीज की ओर से शिलिंगफोर्ड ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों में पांच-पांच और मार्लोन सैमुएल्स को तीन-तीन सफलता मिली।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।