मेलबर्न: तेज गेंदबाज दिलबर हुसैन ने बिग बैश लीग के 10वें संस्करण के लिए मेलबर्न स्टार्स टीम के साथ करार किया है। पाकिस्तान के फैसलाबाद में जन्में हुसैन पूरे सीजन के लिए स्टार्स को अपनी सेवाएं देंगे।
लाहौर कलंदर्स के साथ स्टार्स के आपसी सम्बंधों के कारण हुसैन की बीबीएल में वापसी हुई है। बीते सीजन में हुसैन ने स्टार्स के लिए बीबीएल में डेब्यू किया था और अपने पहले मैच में ही अब्राहम डिविलियर्स का विकेट लिया था।
स्टार्स के कोच डेविड हसी ने कहा कि हुसैन के आने से उनकी गेंदबाजी आक्रमण में विविधता आएगी।
--आईएएनएस
जेएनएस