मुंबई: सर्बियाई डांसर-अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक ने अपने नवजात बेटे की तस्वीर को शेयर करते हुए बेटे को अपनी दुनिया कहा है। नताशा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह फूलों से भरा गुलदस्ता पकड़े हुए नजर आ रही हैं, वहीं पीछे उनके मंगेतर भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपने बेटे को हाथ में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "मेरा परिवार, मेरी दुनिया।"
इस जोड़ी के घर 30 जुलाई को बेटे ने जन्म लिया था।
पांड्या ने ट्विटर पर इस खुशखबरी को साझा किया था।
दोनों ने इस साल मई में ही अपने घर तीसरे सदस्य के आने की खबर दी थी। हार्दिक ने कहा था कि वह और उनकी मंगेतर आने वाले अपने बच्चे को लेकर उत्साहित हैं।
इस साल की शुरूआत में हार्दिक ने घोषणा की थी कि उन्होंने और नताशा ने एक दूसरे से सगाई कर ली है।
एक जनवरी को हार्दिक ने खुद सोशल मीडिया पर नताशा के साथ एक फोटो साझा किया था, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "मैं तेरा, तू मेरी, जाने सारा हिंदुस्तान। 01.01.2020 सगाई।"
--आईएएनएस