चेन्नई: ट्रकों का निर्माण करने वाली देश की अग्रणी कम्पनियों में से एक अशोक लेलैंड ने गुरुवार को कहा कि उसे लॉजिस्टिक स्टार्टअप प्रोक्योर बॉक्स से 1400 इंटरमिडिएट कॉमर्शियल व्हीकल्स (आईसीवी) के ऑर्डर प्राप्त हुए हैं। कम्पनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि इस ऑर्डर के बाद वह अपने मॉडल इकोमेट के निर्माण में अगले 5-6 महीनों में तेजी लाएगा।
अशोक लेलैंड के मुख्य परिचालन अधिकारी अनुज कथुरिया ने कहा, "आईसीवी सेगमेंट में अशोक लेलैंड ने बीते कुछ सालों में अपना मार्केट शेयर तेजी से बढ़ाया है।"
--आईएएनएस
जेएनएस