राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में फिल्म 'इशकजादे' के लिए स्पेशल मेंशन पाने वाली अभिनेत्री परिनीति चोपड़ा काफी खुश हैं लेकिन वह थोड़ी डरी हुई भी हैं। परिनीति ने लक्मे फैशन वीक में डिजायनर मसाबा गुप्ता के लिए रैम्प पर शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा, "मुझे बेहद आश्चर्य हो रहा है क्योंकि फिल्म में मैं पहली बार मुख्य किरदार में थी। मुझे 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' के लिए कई पुरस्कार मिले थे, मैंने सोचा था मुझे काफी पुरस्कार मिल चुके हैं और अब कुछ साल के बाद ही मिलेगा।"
परिनीति ने कहा, "मैं जोधपुर में शूटिंग कर रही थी तभी मुझे पुरस्कार के बारे में पता चला। यह डराने वाला भी था क्योंकि मुझे देश के राष्ट्रपति से पुरस्कार मिलना था।"
'इशकजादे' में परिनीति के साथ नवोदित कलाकार अर्जुन कपूर थे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।