हिम्मतवाला से बॉलीवुड में शुरूआत करने वाली दक्षिण की अभिनेत्री तमन्ना का कहना है कि फिल्म के निर्देशक साजिद खान दर्शकों के लिए ही नहीं बल्कि एक दर्शक की तरह भी फिल्म बनाते हैं। तमन्ना ने यहां एक मुलाकात में कहा, "साजिद ने हमेशा फिल्म दर्शकों के लिए बनाई है, इसके अलावा वह एक दर्शक की तरह भी फिल्म बनाते हैं।" साजिद ने बतौर निर्देशक 'हे बेबी', 'हाउसफुल' और 'हाउसफुल 2' जैसी हिट पिल्में बनाई हैं।
साजिद के बारे में उन्होंने कहा, "फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर अगर कोई भावुक सीन होता था तो साजिद भी भावुक हो जाते थे और अगर कॉमेडी सीन होता था तो वह इतना हंसते थे कि कलाकार का ध्यान ही बंट जाता था। साजिद बहुत भावुक निर्देशक हैं।" 'हिम्मतवाला' में अजय देवगन भी हैं और ये 29 मार्च को रिलीज होगी।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।