मलयाली फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल ने कहा है कि बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के मामले में उदारता बरती जानी चाहिए। शस्त्र अधिनियम के तहत अवैध रूप से हथियार रखने के दोषी पाए गए दत्त को पांच साल कैद की सजा सुनाई गई है। मोहनलाल ने शनिवार को अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि पिछले बीस सालों में उनके साथी कलाकार और मित्र संजय दत्त में काफी परिवत्र्तन आए हैं।
उन्होंने लिखा, "संजय को हमारी सहानुभूति की जरूरत है। मैं उम्मीद करता हूं और दुआ करता हूं कि उनके प्रति उदारता बरती जाए।"
टाडा अदालत ने दत्त को अवैध रूप से पिस्तौल और एके-56 राइफल रखने का दोषी पाया था।
महाराष्ट्र के राज्यपाल के. शंकरनारायण के पास दत्त को माफी का अधिकार है। कहा जा रहा है कि राज्यपाल पर दत्त को माफ करने का काफी दबाव है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।