मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अर्जुन कपूर अपने आगामी डरावनी कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। दोनों अभिनेता पहली बार एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशक पवन त्रिपाठी हैं, जिन्हें 'फोबिया' और 'रागनी एमएमएस' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
पवन ने कहा, "मैं सैफ और अर्जुन को मनोरंजन फिचर में एक साथ आने को लेकर बहुत खुश हूं। दोनों को नए अवतार में फिल्म में फन का एक ट्रेडमार्क सेट करते हुए देखा जाएगा।"
फिल्म 'भूत पुलिस' के निर्माता रमेश तौरानी और अक्षय पुरी हैं। इसकी शूटिंग साल के अंत तक शुरू हो जाएगी।
--आईएएनएस
एवाईवी/एसजीके