मुंबई: अभिनेत्री संदीपा धर ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह कैमरे के सामने पोज देते हुए नजर आ रही हैं।
तस्वीर के कैप्शन में संदीपा ने लिखा, "मैं अपने बड़े दिन को हाथ धोकर बिताने और खिड़की के बाहर देख कर समय काटने के लिए तैयार हूं। हैशटैगक्वारंटाइनलाइफ हैशटैगस्टेहोम।"
संदीपा ने बॉलीवुड में डेब्यू साल 2010 में 'इसी लाइफ में' से अभिनेता अक्षय ओबेरॉय के साथ किया था। इसके बाद वह 'गोलू और पप्पू' में नजर आई थीं।
--आईएएनएस