मुंबई, 25 मार्च (आईएएनएस)| फिल्म 'शूटआउट एट वाडला' के पहले प्रचार में अभिनेत्री कंगना रानौत की अनुपस्थिति से कई सारें सवाल उठ खड़ हुए हैं। लेकिन कंगना ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि फिल्म की सह निर्माता एकता कपूर इसकी वजह का रणनीतिक रूप से खुलासा करेंगी।
निर्देशक संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित और अभिनेता जॉन अब्राहम व अनिल कपूर की भूमिकाओं वाली यह फिल्म एक मई को प्रदर्शित हो सकती है। कंगना महसूस करती है कि फिल्म के रिलीज होने के बाद होने वाली पार्टी की तैयारी करने के लिए इतना समय बहुत है।
अपने जन्मदिन की पार्टी में कंगना ने कहा, "आप मुझे जल्द ही देखेंगे। फिल्म को रिलीज होने में अभी एक महीने का समय है। एकता अपने सारे पत्ते धीरे-धीरे खोलेंगी, इसीलिए आप मुझे जल्द ही देखेंगे।"
पिछले वर्ष 2012 में फिल्मों से अछूती रही कंगना इस साल छह फिल्मों के लिए काम कर रही हैं। साल की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म 'कृष 3' और 'आई लव न्यू ईयर' में दर्शकों को कंगना जल्द ही दिखाई देने वाली हैं। 'कृष 3' फिल्म का अभी संपादन का काम चल रहा है।
उन्होंने कहा, "मैं बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि पिछले साल मैंने एक भी फिल्म नहीं की थी और इसलिए यह मेरे लिए विशेष है।"
फिल्म 'काइट्स' में कंगना के जोड़ीदार रहे रितिक रोशन भी उनकी प्रशंसा करते हैं। रितिक ने कहा, "मैंने फिल्म की शूटिंग के दौरान पूरे समय कंगना को देखा था। मैं उनकी प्रशंसा कर रहा हूं, क्योंकि उन्होंने इस फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है।"
इस साल अभिनेत्री कंगना 'उंगली', 'क्वीन', 'रज्जो' और 'रिवॉल्वर रानी' फिल्मों में दिखाई देने वाली है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।