चेन्नई, 25 मार्च (आईएएनएस)| अभिनेता और फिल्मकार कमल हासन ने पिछले दिनों टीवी रिएलिटी कार्यक्रम 'नीनगालुम वेल्ललम ओरु कोडी' (एनवीओके) के सेट पर निर्माता सिद्धार्थ बसु को हैरान कर दिया। एनवीओके हिंदी टीवी रिएलिटी कार्यक्रम 'कौन बनेगा करोड़पति' का तमिल संस्करण है। सेट पर मौजूद एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "कमल सर ने ज्यादातर सवालों के जवाब आसानी से दिए। जिस आत्मविश्वास के साथ वह सवालों का जवाब दे रहे थे उसे देखकर सिद्धार्थ बसु हैरान रह गए। उन्हें कहना पड़ा कि वह एक महान क्वि ज मास्टर हैं।"
हासन ने शो में अपनी साथी गौतमी के साथ मिलकर 50 लाख रुपए इनाम में जीते। उन्होंने इनाम की राशि एक गैर लाभकारी संस्था 'पेटराल थान पिल्लया' को दान करने की घोषणा की।
अभिनेता प्रकाश राज की मेजबानी वाले कार्यक्रम में कमल हासन के विशेष एपिसोड का प्रसारण जल्द ही स्टार विजय टीवी पर किया जाएगा।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।