नई दिल्ली, 24 मार्च (आईएएनएस)| आशिमा छिब्बर की हास्य फिल्म 'मेरे डैड की मारुति' में एक खुशमिजाज पंजाबी कुड़ी की भूमिका निभाने वाली रिया चक्रवर्ती ने अपनी प्राथमिकताएं तय कर ली हैं। एमटीवी की वीजे रह चुकी 20 वर्षीय रिया ने कहा कि वह अब फिल्मों में ही काम करना पसंद करेंगी। अपने संगीत शो 'फैंटास्टिक फाइव' और 'गॉन इन सिक्स्टी सेकंड्स' के लिए जानी जाने वाली रिया ने कहा, "मुझे फिल्म में भूमिका हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। मैंने दो सौ से ज्यादा बार ऑडिसन दिया। अलबत्ता फिल्म में काम करना रोमांचक और चुनौतीपूर्ण है। मैं आगे और फिल्म करूंगी।"
अपने पंजाबी कुड़ी किरदार जसलीन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, "मैं जिंदादिल लड़की हूं। जसलीन आत्ममुग्ध और फैशन परस्त लड़की है। मैं सौ फीसदी उससे नहीं मिलती-जुलती हूं। लेकिन मेरे दोस्तों ने कहा कि मैं बिल्कुल उसी की तरह हूं।"
रिया फिलहाल एम.एस राजू की तेलुगू फिल्म 'तुनीगा तुनीगा' में व्यस्त हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।