
'द बैचलर' रियलिटी शो की प्रतिभागी और एक्ट्रेस काइलिन मिरर ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि कॉलेज पार्टी में उनका रेप हुआ था.

'द बैचलर' शो में काइलिन ने ये बात उस वक्त. कही जब वे शो के दौरान दूसरे प्रतिभागी कोल्टन अंडरवूड के साथ डेटिंग पर गई थीं.

मिस यूएसए 2018 की रनर अप काइलिन ने बताया कि उस समय उनकी लाइफ में बहुत उतार-चढ़ाव आए थे.

ये हादसा काइलिन के साथ 4 साल पहले हुआ था. उन्होंने कहा कि हालांकि मैं इससे उबर चुकी हैं लेकिन अपनी जिंदगी के इस हादसे को वे कभी नहीं भुला पाएंगी.

नॉर्थ कैरोलिना की रहने वाली काइलिन ने बताया कि वे अपने दोस्तों के संग वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी में पढ़ने के दौरान बैचलर पार्टी में गई थीं जहां उनके ड्रिंक में कुछ मिला दिया गया था.

अगली सुबह जब वे उठी तो वे थी. उन्हें समझने में देर नहीं लगी कि उनका यौन शोषण हुआ है. इस बारे में जब काइलिन ने खोज-बीन की तो पता चला कि उनका गैंगरेप हुआ था.

जब काइलिन हॉस्पिटल पहुंची तो वहां उन्हें पहले पुलिस रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए कहा गया. इसके बाद वे दूसरे हॉस्पिटल गई तो तब तक देर हो चुकी थी. हालांकि काइलिन के आरोप लगाने के बाद एक लड़के को कॉलेज से निकाल दिया गया लेकिन दूसरे को नहीं निकाला गया.

इसके बाद सबकुछ भुलाकर काइलिन ने पॉजिटिव सोचने की सोची और आगे बढ़ी. काइलिन को सार्वजनिक रूप से इस बात को स्वीकार करने में दो साल लग गए.

23 वर्षीय काइलिन अब अपने आगे के करियर और हमसफर को लेकर सजग हैं बजाय जो उनके साथ घटना घटी उसके.