
ये है बोल्ड और ब्यूटीफुल हसीना चेतना पांडे. सभी फोटोः इंस्टाग्राम

चेतना को आपने शाहरूख खान और काजोल स्टारर फिल्मर ‘दिलवाले’ में जेनी के रूप में देखा होगा.

लेकिन चेतना लाइमलाइट में आईं एमटीवी के शो 'एस ऑफ स्पेस' से.

इस खूबसूरत हसीना के इंस्टाग्राम पर ढाई लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.

चेतना को इंस्टाग्राम पर अपने पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरह के फोटोग्राफ पोस्ट करना पसंद है.

इतना ही नहीं, वे सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों के अलावा वीडियो भी पोस्ट करती हैं.

चेतना बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल है. ये आप उनकी इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं.

चेतना ने बॉलीवुड फिल्म ‘आई डोंट लव यू’ जो कि 2013 में आई थी से डेब्यू किया था. इसके बाद चेतना ‘जाने क्यूं दे यारो’ में दिखीं. इसके अलावा चेतना टीवी शो ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘वेब्डू’, ‘फना’, में भी दिखीं.

देहरादून में पैदा हुई चेतना कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं.