पटना: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,36,098 पहुंच गई है। बिहार में मंगलवार को 482 नए मामले सामने आए। राज्य में अब तक कोरोना के लिए 1 करोड़ 47 लाख 94 हजार 415 नमूनों की जांच की गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी के करीब बना हुआ है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 482 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें सबसे अधिक पटना जिले के 133 मरीज शामिल हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान 567 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 2,29,365 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) 97.15 प्रतिशत है। बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 5,464 सक्रिय मरीज हैं।
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,29,984 नमूनों की जांच हुई है। राज्य में अब तक कुल 1 करोड़ 47 लाख 94 हजार 415 नमूनों की जांच की जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इस तरह राज्य में अब तक कुल 1,268 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
--आईएएनएस
एमएनपी/एएनएम