बिहार के वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी से पांच लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार लालगंज बाजार क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पंप का कर्मचारी दोपहर में पांच लाख रुपये लेकर एक बैंक में जमा कराने जा रहा था कि रास्ते में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर पहले कर्मचारी को रोका। कर्मचारी अभी कुछ समझ ही पाता कि लुटेरे उसके पास से रुपये से भरा थैला लूटकर फरार हो गए।
वैशाली के पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि इस मामले की एक प्राथमिकी संबंधित थाना में दर्ज करा दिया गया है तथा पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।