दुनिया की सबसे सेक्सी DJ डेमी रोज़ ने मनाया अपना 23वां बर्थ-डे, शेयर की तस्वीरें

मशहूर डीजे डेमी ने बुधवार को अपना 23वां जन्मदिन मनाया. उन्होंने तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'यह बर्थ-डे केक उनकी खास दोस्त लेकर पहुंची हैं. जिसे काट कर ये शाम और भी खुशनुमा बन गई.'

वहीं पिछले दिनों गलोबल फैशन ब्रांड 'फैशन नोवा' की ड्रेस पहन कर डिनर डेट पर गई थीं.

ब्रिटिश ब्यूटी डेमी रोज ने 18 साल में ही अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बना लिया था.

तब से ही उन्होंने इंस्टा पर अपनी हॉटनेस फैला रखी है.

उनको उनके पब्लिसिटी के चलते जल्द ही मॉडलिंग कॉन्ट्रेक्ट मिल गया.

इंस्टाग्राम पर उनके 6.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

वो कुछ दिनों पहले स्पेन गई हुई थी. जहां उन्होंने बिकिनी में हॉट फोटोशूट करवाया है.

डेमी बचपन से ही स्टेज परफॉर्मर रही हैं.

उनका सपना हैं कि वे एक दिन हॉलीवुड सुपरस्टार बनें.

उन्होंने साल 2017 में भी कैलेंडर के लिए एक बेहद हॉट फोटोशूट करवाया था.

बता दें कि डेमी के इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते ही लाइक्स की बरसात होने लगती है.